MS Dhoni retirement: Reason behind MS Dhoni's retirement from International cricket | वनइंडिया हिंदी

2020-08-16 1

MS Dhoni announced his retirement from the international game on August 15.Dhoni, who will lead the Chennai Super Kings into battle in the upcoming IPL in UAE, posted a video on Instagram announcing his decision.Dhoni brought down the curtains on his international career, leaving most of his teammates stumped. Reason behind MS Dhoni's retirement from International cricket.
एकाएक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेकर उन्होंने साफ-साफ संदेश दिया कि वह युवाओं के लिए रास्ता नहीं रोकेंगे। इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना था और धौनी उसके लिए अपने आपको फिट रख रहे थे, लेकिन उसके 2021 तक खिसकने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया। धोनी के संन्यास लेने के कुछ ही देर बाद सुरैश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया, आईये जानने की कोशिश करते है आखिर धोनी ने एकाएक संन्यास का फैसला क्यों किया।

#MSDhoni #MSDhoniretirement #Dhoniretires